logo

Dhanbad : दादा-दादी और माता-पिता सभी बैठे परीक्षा लिखने, आखिर क्या है मामला

nav.jpg

द फॉलोअप डेस्क

धनबाद जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दादा-दादी और माता-पिता बन चुके करीब 5462 लोगों ने अनपढ़ होने का दाग मिटाया। इस परीक्षा में उपस्थित होकर 3486 परीक्षार्थी नवसाक्षर बने, जिनमें 2601 महिलाएं और 885 पुरुष शामिल हैं। धनबाद में रविवार को लगभग 107 केंद्रों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 5462 लोगों ने भाग लिया था, लेकिन परीक्षा में केवल 3486 लोग शामिल हुए। यह परीक्षा सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिए चलाई गई एक योजना है, जो दादी-दादी और माता-पिता बनने के बाद भी साक्षर नहीं है।

यह परीक्षा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान) की ओर से नवसाक्षरों के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा का अनुश्रवण नवभारत साक्षरता समिति के डीएसई आयुष कुमार, जिला को-ऑर्डिनेटर दीप नारायण शर्मा और जिला एडमिनिस्ट्रेटर सह को-ऑर्डिनेटर प्रदीप चंद्र दा की ओर से किया गया। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण का निर्देश है कि परीक्षा खत्म होने के 3 दिन के अंदर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रारंभ करेंगे।

Tags - Dhanbad Grandparents parents Jharkhand News News Jharkhand